हरिद्वार । महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने रिपोर्ट सचिव स्वास्थ्य को सौंपी। इसके बाद अब इस मामले में दोषी अफसरों पर जल्द कार्रवाई होने की संभावना है। विदित है कि हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में भारी गड़बड़ी सामने आई थी।
जिसके बाद सरकार ने हरिद्वार के डीएम को जांच के निर्देश दिए थे। डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई। समिति ने लंबे समय तक जांच कर रिपोर्ट तैयार की। सूत्रों के अनुसारए सीडीओ की जांच रिपोर्ट में मेले से जुड़े अफसरों के फैसलों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में अब रिपोर्ट शासन को मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय है। हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई थी।
जांच समिति ने गहन जांचए पड़ताल के बाद कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वार के डीएम को रिपोर्ट सौंपी है। जांच रिपोर्ट में लैब और लैब को काम देने वाली एजेंसी के साथ ही मेला संचालन में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में अब इन अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित नेगी ने देर सायं रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई में ज्यादा समय लगने की उम्मीद कम ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें