मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन में शहर में आज साप्ताहिक बन्दी के चलते मिनी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुधवार से बडे़ पैमाने पर महाबली की गरज सुनाई देगी।
शहर में आज केवल एक ही थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी अभियान चलाया गया। जबकि दो थाना क्षेत्रोें में इसकी शुरूआत नहीं हो सकी। इस अभियान के दौरान 10 किलो पालिथिन जब्त की गयी तो वहीं 3500 रुपये का जुर्माना भी पालिका प्रशासन द्वारा वसूल किया गया। अब बुधवार को तीनों थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर यह अभियान शुरू किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के तीनों थानों क्षेत्रों में टीमों का गठन कर नगरपालिका परिषद् द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार से चलाया जाना तय किया गया था। इसके लिए तीन डिप्टी कलेक्टर को तीनों टीमों का नोडल अधिकारी नामित किया गया और सीओ की निगरानी में फोर्स के साथ तीनों स्थानों पर एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी थी, लेकिन मंगलवार को तय समय से यह अभियान तीनों थाना क्षेत्रों में नहीं चलाया जा सका।
नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगरपालिका द्वारा शहर में मुनादी कराई जानी थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा होने के कारण यह मुनादी नहीं कराई जा सकी है। इसलिए मंगलवार को अभियान स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज शहर में मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश हो जाने के कारण शहर का तमाम बाजार बन्द रहा। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर अब शहर में तीनों थाना क्षेत्रों में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें