मुजफ्फरनगर । पुलिस पर हमला करने व सिपाही को घायल करने वाले अभियुक्त को 05 वर्ष के कारावास से दण्डित किया है।
वर्ष 2010 में अभियुक्त द्वारा चैकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये थे जिसमें आरक्षी उपेन्द्र घायल हुए थे, साथ ही अभियुक्त द्वारा पुलिसकर्मी की रायफल छीनने का प्रयास भी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई। जिसके परिणाम स्वरुप एडीजे 10 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त रिहान को 05 वर्ष के कारावास व 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम रिहान पुत्र शमीम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें