मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाने में आज दोपहर एक नेता जी को हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पुलिस की जमकर झडप हुई। थाने में सिपाही से दुर्व्यवहार करने पर सिफारिश को गए नेता को पकड़ पुलिस ने केस दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति एक लोकदल नेता के साथ दोपहर में मांडला गांव में हुए झगडे के मामले में पुरकाजी थाने पहुंचे थे। उस समय कोतवाल एच एन सिंह थाना कार्यालय में पुलिसजनों की बैठक ले रहे थे।बताया जा रहा है कि नेता एसएचओ दफ्तर में पुलिसजनों की बैठक में ही कुर्सी पकड़ कर बैठ गए। इस दौरान बातचीत में नेता कोतवाल से भिड गए। बैठक में मौजूद सिपाही ने नेता को दफ्तर से निकालने का प्रयास किया। जिस पर नेता ने सिपाही से गाली गलौच कर दी। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया।
पुलिस ने नेता को पकड़ थाने में बैठा लिया, तो जिले के नेताओं के फोन खटखटाने शुरू हो गए। पुलिस ने दरोगा सुरेन्द्र राव की और से मोहन प्रजापति पुत्र जगपाल सिंह निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर के खिलाफ सिपाही के साथ दुर्व्यवहार का केस दर्ज कर आरोपी नेता का मेडिकल करा शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाल एचएन सिंह का कहना था कि नेता ने थाने में ही समझाने पर सिपाही के साथ अभ्रदता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें