मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ के हरिहर महादेव मंदिर में भगवान बाबा भोलेनाथ का शृंगार करने वाले भक्तों द्वारा आज भी सिंगार कर आशीर्वाद लिया। अमरीश सिंगल शशांक राणा नवनीत कुमार गुप्ता राघव मुकुंद गर्ग अंकित अग्रवाल शोभित सिंघल प्रतीक कंसल लोकेश गोयल संजीव गोयल अमन तायल आयुष लाला अग्रिम सिंगल गोल्डी आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें