मुजफ्फरनगर । दिन भर छापेमारी के बाद सुमित मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया गया है। सुमित मेडिकल एजेंसी से 17 लाख 49 हजार 956 रूपए की एक्सपायर्ड दवाइयों का जखीरा बरामद होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला परिषद मार्केट में छापेमारी की थी। जगदीश मेडिकल एजेंसी पर कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। दूसरी ओर सुमित मेडिकल एजेंसी पर एक्सपायर्ड दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया। देर रात 11:00 बजे तक चली कार्रवाई में सुमित मेडिकल एजेंसी से दवाइयों का जखीरा ड्रग इंस्पेक्टर ने बरामद कर इसे सील कर दिया।
सुमित मेडिकल एजेंसी को अग्रिम आदेशों तक सील किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद की बड़ी कार्रवाई से जिला परिषद मार्केट में दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। डीएम चंद्र भूषण सिंह को मिली सूचना के तहत यह कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें