मुज़फ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के आयोजन में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और विशिष्ट अतिथि सीडीओ आलोक यादव रहे। देवराज पंवार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। दस विद्यालयों के बीस मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। सचिव होतीलाल शर्मा ने सोसायटी के कामकाज की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन में मनोहर लाल कालरा, प्रमोद मित्तल, कमल गोयल, सतीश मित्तल, बीना शर्मा, अलका सैनी, ममता चौधरी, सुभाष गुप्ता, अंकुर गर्ग, दिनेश गर्ग, सोहनवीर सिंह पूर्व सांसद, पंकज जैन, सुमित मलिक व संदीप दास एड आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें