मुजफ्फरनगर । शहर के प्रमुख शारदेन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
शारदेन स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह रहे । मुख्य अतिथि का स्वागत बैज पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आलोक कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक विश्व रतन गुप्ता प्रधानाचार्य धारा रतन गुप्ता एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। तत्पश्चात कक्षा 10 छात्र-छात्राओं ओजल सिंगल, अनुष्का, नक्षत्र, वरदान, कृष्णा, जय, आयुष , अक्षत तथा वैभव द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक " चाहत सपनों के भारत की" प्रस्तुत किया गया ।कक्षा नाइंथ के विलक्षण इशिता पाखी ,नव्या ,लक्षय, कोणार्क आदि विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत" सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा "सामूहिक गीत प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये गए । नवीं एवं दसवीं की छात्राएँ महक , स्नेहा , जिनीषा, चेतना , जिया , हिमानी , सुहानी, श्रद्धा , सांची द्वारा देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा 10 की आसवी अग्रवाल ने हिंदी में अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए तथा और श्रेया शर्मा ( 12th) ने इंग्लिश में अपने विचार प्रस्तुत किए । छात्र-छात्रों ने विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट बनाकर, तिरंगे के रूप में पतंगे सजा कर,माता पिता के साथ राष्ट्रगान गाते हुए अपनी वीडियोस स्कूल के साथ शेयर की। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में घर पर रहकर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटी कक्षाओं का कार्यक्रम ऑनलाइन एप के माध्यम से हुआ। प्रबंधक विश्वरत्न एवं मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई । प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने मुख्य अतिथि एडीएम (फाइनेंस ) आलोक कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या धारा रतन गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वच्छ भारत के लिए अपने आसपास स्वच्छता रखने पर जोर दिया अंत में धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें