मुजफ्फरनगर । सिसौली मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत से मिले। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि वह खेत पर थे जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई इसके बाद वह गांव आए। उन्होने कहा कि भाजपा विधायक पर हुए हमले में न तो उनके परिवार ओर न ही उनके संपर्क का कोई व्यक्ति शामिल है।
उधर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लटियान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नुमाइंदे जनपद का नाश कराने का ठेका ले रहे हैं। सिसौली प्रकरण पर प्रशासन पर दबाव बनाकर जनप्रतिनिधियों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है और प्रशासन पर भाजपा द्वारा उनकी गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है। सिसौली हिंदुस्तान के किसानों की राजधानी है मुख्यमंत्रियों ने पहले भी कई बार सिसौली के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी कर लिया है परंतु किसानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर का प्रशासन कान खोल कर सुन ले अगर कोई छेड़छाड़ की गई गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जाए तो परिणाम गंभीर होंगे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता अलर्ट मोड पर रहे रात्रि में कभी कोई भी आदेश हाईकमान का हो सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें