मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हाईवे लूट करने वाले दो बदमाशों को घायल कर दबोचा है। बदमाशों से मुठभेड में सिपाही मोनू चौधरी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए।
मंसूरपुर पुलिस ने हाइवे पर लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरे/डकैत अभियुक्त को मंसूरपुर पुलिस ने घायल कर किया गिरफ्तार।अवगत कराना है कि रात्रि को समय करीब 01.35 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाइवे के किनारे बैठे व्यक्तियों को मदद के बहाने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। उनका अनियन्त्रित होकर ओटो पलट गया था। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वैरियर लगाकर उक्त गाडी की सघनता से चैकिंग की गयी तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा रात्रि में ही दौराने पुलिस कार्यवाही पुरा जाने वाले रास्ते से दो शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया। दौराने पुलिस मुठभेड़ आरक्षी मोनू भी घायल हो गया। घायल आरक्षी व अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ में पलड़े गये बदमाशों के नाम जान मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना जनपद मेरठ व इमरान पुत्र महरूद्दीन निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना जनपद मेरठ बताये जा रहें हैं।जिनके कब्जे से मंसूरपुर पुलिस ने एक पिस्टल मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा लूटा गया एक पर्स जिसमें 3000 रूपये व आईडी रखी हुई थी बरामद किया हैं।
पुलिस के अनुसार घायल व गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरी प्रवृत्ति के अपराधी हैं, जिन पर लूट,डकैती, गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में आधा-आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें