मुजफ्फरनगर । नयी मंडी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गत दिनों अलमासपुर से अगवा हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। 2 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।
मंडी पुलिस के अनुसार गत दिनों नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर से एक सात साल के बच्चे वंश का ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना नई मंडी पुलिस सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई थी। आज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों के साथ सीधा लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान जहां तरफ अपरहण हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है तो वहीं बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व थाना प्रभारी अनिल कपरवान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बरामद बच्चे वंश के परिजनों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें