ग्राम दहचंद के जंगल में ढाई दर्जन इस्तेमाल की गयी पीपीई किट मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसान ने इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद नही टूटी। भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में थाने में पहुंचे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
मुजफ्फरनगर। ग्राम दहचंद निवासी किसान संदीप त्यागी ने बताया कि वह बुधवार को अपने खेत से चारा लेने गया था, जब वह अपने ईख के खेत में घुसा, तो वहां प्रयोग की गयी करीब तीस पीपीई किट पड़ी मिली। खेत में पीपीई किट पड़ी होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों किसान जंगल की ओर दौड़े। अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमपी सिंह से मिले और मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने सीएचसी प्रभारी सतीश कुमार से बात कर बताया कि गुरुवार को किट उठवाने के साथ जांचकर आरोपी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, अजय कुमार, सन्दीप त्यागी, रामकुमार आदि किसान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें