सिसौली। मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को भारतीय किसान यूनियन की ऐतिहासिक महापंचायत को लेकर आज सिसौली कस्बे की एक पंचायत बुलाई गई ,जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सिसौली की ओर से 3 और 4 तारीख और 5सितम्बर में एक संयुक्त रूप से ढाबा चलाया जाएगा, जिसकी व्यवस्था गांव के जिम्मेदार लोगों के हाथ में रहेगी ।पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने उक्त संयुक्त मोर्चे की होने वाली महा पंचायत में कस्बे वालो की क्या जिम्मेदारी रहेगी ,इसके विषय मे सभी को अवगत कराया।
कस्बे में अलग-अलग पट्टी से वॉलिंटियर बनाए जाएंगे, जो पंचायत की व्यवस्था की देखरेख में रहेंगे। पंचायत में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह ऐतिहासिक पंचायत सभी किसान भाइयों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णायक पंचायत होगी। चौ नरेश टिकैत ने कहा कि जो इस पंचायत भाग नही लेगा वो जीवन कुछ नही कर पाएगा, ऐसा सोचकर किसान और सरकार के बीच इस धर्म युद्ध में सभी अपना सहयोग दे। सिसौली और उसके आसपास के क्षेत्र को इस बात का ध्यान रखना है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस बात को ध्यान रखते हुए जिस व्यक्ति की जो भी जिम्मेदारी लगाई गई है उस पर खरा उतरे।सिसौली की ओर से मुस्लिम समाज और कश्यप समाज और बाल्मीकि समाज तथा वैश्य समाज सभी अपने अलग-अलग भंडारे चलाएंगे ।वालिंटियर चार सितंबर में मुज़फ्फरनगर पहुंच जाएंगे और वहां की व्यवस्था सम्भालेंगे। पांच सितंबर में सुबह यहां से किसान ट्रैक्टर ट्राली में भारतीय किसान यूनियन व राष्ट्रीय ध्वज लगाकर मुजफ्फरनगर के लिए निकलेंगे और पंचायत में भाग लेंगे।
चौ नरेश टिकैत ने पंचायत में कहा कि पांच सितंबर में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे, क्योंकि यह पंचायत सभी की अपनी पंचायत है ,इस पंचायत में सभी की अपनी जिम्मेदारी है इसलिए इसकी व्यवस्था और उसकी गरिमा को बनाते हुए इस पंचायत को सफल बनाएं । देश के करोड़ों किसानों की निगाह इस पंचायत पर है और सरकार की निगाह भी इसी महापंचायत पर है ,इसलिए इस पंचायत को सफल करने के लिए सभी अपना अपना पूर्ण सहयोग दें और पंचायत को सफल बनाएं।
पंचायत की अध्यक्षता मास्टर मलखान सिंह और संचालन रामपाल जागर ने किया। पंचायत में रेशपाल आक्खी, किसान चिंतक कमल मित्तल,अनंगपाल,अभिजीत, हुसैनआलम,सौकत आदि ने भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें