मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.) ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतमाता चौक पर व्यापारी नेता सुशील कुमार सिल्लो ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि रेवतीनंदन सिंघल रहे। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता, सुरक्षा, सम्मान व विकास हेतु सभी व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
संगठन के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री राज कुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, हर्षित गर्ग, मुकेश गोयल आदित्य जैन, दीपक शर्मा, डॉ नितिन जैन, हर्ष अरोरा, कपिल सिंधी, नितिन गुप्ता, राजीव गर्ग, अखिल सिंघल, ललित ब॑सल, अरुण सपडा, आशुतोष अरोरा, सनमति जैन, शिवकुमार त्यागी, सचिन सिंघल, अनुराग जैन, सागर अरोरा, नितिन कुच्छल, विजय पंवार, प्रियांशु गोयल, अरूण रस्तौगी, राजीव जैन आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें