मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 6 अगस्त दिन शुक्रवार को शिवरात्रि अवकाश होने के कारण कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि समस्त जनपद में किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा, ना ही ऑनलाइन स्लाट लेकर हो सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज 13517 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 11417 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 10272 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1145 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2100 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें