जम्मू। रेलवे स्टेशन के पास सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। दोनों संदिग्ध मंगल मार्केट में भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। आतंकवादियों ने हाल ही में जम्मू में मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। सूत्रों के अनुसार जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मंगल मार्केट में शाम को दो शख्स सेना की वर्दी में एक नाई की दुकान में पहुंचे। वह सैनिकों की तरह बाल कटवाना चाहते थे। सैलूनवाले को उनके हाव-भाव से कुछ शक हुआ तो उसने दोनों से उनकी पहचान के बारे में पूछा। इसी दौरान दोनों संदिग्ध वहां से भाग निकले। सैलून में काम करने वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले की मुस्तैदी से जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें