मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में कांग्रेस पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका सत्याग्रही रहे उस समय ग्राम सुनना के प्रधान रहे स्वर्गीय पंडित श्री देवदत्त शर्मा के सुपुत्र पंडित उमादत्त शर्मा जो सन 1978 से संजय गांधी की यूथ कांग्रेस का हिस्सा रहे और फिलहाल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं।
पंडित उमादत्त शर्मा 7/8/2021 को लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी मैं शामिल होंगे। लंबे समय कांग्रेस में रहने के बावजूद उपेक्षा का शिकार रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमा दत्त शर्मा कांग्रेस का चार दशक पुराना साथ छोड़ कर साईकिल की सवारी करेंगे। पूर्व सांसद राजपाल सैनी के साथ वे सात अगस्त को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे।
यह जानकारी देते हुए उमा दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में वे लंबे समय तक रहे हैं। आज लगता है कि पार्टी परिवार के चंगुल में फंसी है और अपने राजनीतिक और राष्ट्रीय दायित्वों से भटक गयी है। ऐसे में उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। वे सात अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें