मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब द्वारा तीज उत्सव मनाया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नई मंडी स्थित गोकुल रेस्टोरेंट में हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें खुशी, सोनिया, नीति, पूनम, सविता, भावना जैन, उपमा, अनीता, अपर्णा, कविता, प्राची मित्तल, निधि जैन, पूनम मार्शल, कविता, मृदुला, निधि जैन, रोशी गोयल, राधा, सीमा दास, निशा संगल, नंदिता, शीतल, रजनी गोयल, खुशी गोयल और पारुल मित्तल ने भाग लिया। साक्षी और प्रेरणा रही तीज क्वीन चुनी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें