मुजफ्फरनगर ।पन्नी के कचरा व्यापारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद भी जिले में चल रही पेपर मिलो, ईंट भट्टा उद्योग और स्टील के प्लांट में अभी भी लगातार पन्नी के कचरे को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। आपको बता देगी पिछले कई महीनों से प्रदूषण विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी पन्नी के कचरा माफिया लगातार सक्रिय है। जहां एक और पिन्ना के छात्र नेता रहे सुमित मलिक लगातार इन कचरा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे ही पन्नी के कचरा व्यापारी धड़ल्ले से जिले की पेपर मिलो, ईंट भट्टा उद्योग एवं स्टील प्लांटों को पन्नी की सप्लाई कर रहे हैं। जिससे लगातार जिले का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। जिन स्थानों पर पन्नी कचरा माफियाओं के गोदाम बने हुए हैं, वहां दूर-दूर तक की जमीन बंजर होती जा रही है, साथ ही उस क्षेत्र में बदबूदार हवाएं भी लोगों का जीना दुश्वार कर रही है। आज भी कार्रवाई के दौरान जौली रोड स्थित त्रिवेणी एल्को के प्लांट के बराबर में पन्नी कचरे का गोदाम पकड़ा गया है। जिसमें भारी मात्रा में पन्नी का कचरा बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें