मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा सफेदा रोड शेखपुरा की तरफ बन्द पडे घेर से 01 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर/थाने का टॉप-10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मोनू पुत्र मूलचन्द नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मु0नगर
बरामद 05 तमंचे 315 बोर,05 अदद तमंचे 12 बोर, 02 तमंचा अधबने 315 बोर, 24 नाल लोहा, एक खोखा कार0 12 बोर व 02 जिन्दा कार0 12 बोर, 02 जिन्दा कार0 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपरकण 01 रेती, 01 सडासी, 01 लोहे काटने वाली आरी, 03 पैन्दी छोटी बडी, 04 छोटे फासनर, 05 छोटे बरमे, 01 पैकेट गिटटी आदि। अभियुक्त मोनू थाना खतौली जनपद मु0नगर का टॉप-10 अपराधी है। जिसपर अवैध शस्त्र तस्कर एवं अपहरण कर हत्या करने के अभियोग पंजीकृत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें