रविवार, 1 अगस्त 2021

रामलीला टीले पर जल भराव के खिलाफ प्रदर्शन किया



मुजफ्फरनगर । रामलीला टीला वार्ड नंबर 4 व गली नंबर 4 में नाला निर्माण, जलभराव  एवं गंदगी की समस्याओं को लेकर आज क्रांति सेना पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

अवगत कराना है कि रामलीला टीला के पीछे हरिजन बस्ती के पास  कई क्षेत्रों से इकट्ठा होकर पानी गुजरता है मगर नगर पालिका की अनदेखी के कारण व नाला टूटा होने की वजह से कई- कई फीट पानी भर जाता है जिससे  मोहल्ले की महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल  इस नाले का दौरा  भी कर चुके हैं एवं नगर पालिका चेयरमैन व सभासद को कई बार मोहल्ले वासी अवगत करा चुके हैं। मगर उसके बावजूद भी अभी तक यहां  की स्थिति जो कि  तो है गुस्साए मोहल्ले वासियों ने कहां की हमारी इस समस्या का  निवारण नहीं हुआ तो हम इस बार चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर सचिव बाबूराम जाटव ,(बीडीसी मेंबर) एवं ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप, ओमवीरी, बाला देवी, संतोष देवी, सुदेशना, अमरनाथ, पूजा,  मुकेश कुमार,छोटी, शिव कुमार, इंद्रावती, राजू, धर्मपाल, सरिता, निखिल, अनिल संतोष, मुकेश, मीरा, गुलशन . प्रदीप ,मामचंद, गौतम, आदित्य ,सनी, राहुल, लता, गीता, बेबी ,रेखा, संगीता, कविता आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...