मुजफ्फरनगर । सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि 5 अगस्त को समाजवादी आंदोलन के नेता पँडित जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर भाजपा सरकार की विफलताओं की पोल खोलने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेशव्यापी आह्वान पर साईकिल यात्रा निकाली जाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रत्येक तहसील व विधानसभा क्षेत्र में सफल प्रभावी साइकिल यात्रा 60 से अधिक स्थानों से शुरू होकर जनपद के सभी कस्बो व गांवो से होकर गुजरेगी।
सभी जनपदों में सपा की साईकिल यात्रा की सफलता के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाये जाने के क्रम में मुजफ्फरनगर सपा साईकिल यात्रा का प्रभारी सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी एडवोकेट को बनाया गया है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को सपा साईकिल यात्रा का प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें