लखनऊ। व्यापारियों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन में छूट के साथ गाइडलाइन जारी करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए।
विज्ञापन
प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधान के बाद दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाए। अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रों सतत जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। पाजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें