मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के सरकुलर रोड स्थित साई हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन उम्मेद कुमार यादव ने बताया कि थाने पर साईं नर्सिंग होम पर महिला के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमे मे वांछित अभियुक्त शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू मुजफ्फरनगर को गन्ना फार्म के सामने सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिफ्फतार अभियुक्तगण शौकीन त्यागी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम दधेडू कला थाना चरथावल पर अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए गत दिवस मामला दर्ज कराया गया था। इसे लेकर लोगोें में रोष भी था। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें