मेरठ। दिल्ली एक्सप्रेसवे एक अप्रैल को वाहनों के लिए खोल दिया था। टोल वसूली अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। 1 सितंबर से टोल वसूली की बात की जा रही थी। सभी टोल प्लाजा पर वसूली के लिए कार्रवाई चल रही थी, लेकिन टोल कंपनी तय नहीं होने के कारण टोल वसूली का आदेश अभी नहीं हो सका। एनएचएआई ने टोल वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि टोल टैक्स की दरें प्रस्तावित कर दी गई हैं।
एनएचएआई के प्रस्ताव के अनुसार सराय काले खां से मेरठ तक कार, जीप और वैन का 140 रुपये टोल होगा। रसूलपुर सिकरोड के 95 और भोजपुर तक के 115 रुपये टोल होगा। हल्के व्यवसायिक वाहन का टोल 225 रुपये होगा। सिकरोड तक का 150 और भोजपुर का 190 रुपये टोल लगेगा। बस और ट्रक के 470 रुपये मेरठ तक देने होंगे। रसूलपुर सिकरोड तक 315, भोजपुर के 395 रुपये टोल के देने होंगे। थ्री एक्सल वाहन के मेरठ तक 515 रुपये लगेंगे। रसूलपुर सिकरोड का 340 और भोजपुर के 435 रुपये लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें