शामली। मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत को लेकर पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के सामने गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह ने खरी खरी कह दी। इससे गठवाला खाप के किसान महापंचायत में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है।
गत दिनों सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के साथ हुई अभद्रता को लेकर गठवाला खाप में नाराजगी है। लिसाढ़ गांव में किसान महापंचायत की तैयारी को लेकर आयोजित पंचायत में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत पर सवाल किया कि चौधरी नरेश टिकैत पहले यह बताएं कि 5 सितंबर की महापंचायत किसान पंचायत है या टिकैत पंचायत। इस पंचायत में पहुंचे भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने भी अपने पूर्व के बयान पर खेद जताया और बोले कि कोरे कागज पर साइन करवा लो जो लिखना है लिख लो। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ़ में आज गठवाला खाप की एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत पर जमकर सवाल दागे और उन्होंने नरेश टिकैत से पूछा कि टिकैत पहले यह स्पष्ट करें कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत किसानों की पंचायत है या फिर टिकैत पंचायत, क्योंकि जिस प्रकार राजनीतिक संगठन भी इस पंचायत के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उससे तो साफ जाहिर होता है कि यह पंचायत किसान पंचायत ना होकर राजनीतिक और टिकैत पंचायत लग रही है।
गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक के इस बयान के बाद अब गठवाला खाप असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रही है हालांकि इस पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने अपने पूर्व के बयान पर खेद भी जताया और बोले कि कोरे कागज पर साइन करवा लो जो लिखना है लिख लो। जिसका पंचायत में मौजूद गठवाला खाप के कुछ लोगों ने विरोध भी किया और कहा कि भाकियू सुप्रीमो का यह बयान कतई सही नहीं है जिसके बाद बाकी सुप्रीमो नरेश टिकैत को पंचायत छोड़कर वहां से जाना पड़ा।
हालांकि पंचायत से बाहर निकले नरेश टिकैत ने कहा कि उनकी गठवाला खाप के चौधरी से बात हो चुकी है और वह 5 तारीख में होने वाली महापंचायत में अवश्य पहुंचेंगे और यह पंचायत उन्हीं की पंचायत है और उन्हें पहुंचना भी चाहिए। वहीं पंचायत में मौजूद गठवाला खाप के लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जो भी बात गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक कहेंगे हम सभी उसी का पालन करेंगे और उन्हीं के आदेशानुसार आगे की रणनीति बनाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें