मुजफ्फरनगर। हरियाली तीज के मौके पर जानसठ रोड पर मेहंदी लगा रहे युवकों के साथ मारपीट के मामले में क्रांति सेना के 11 पदाधिकारियों सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानसठ रोड पर तीज के मौके पर मेहंदी लगा रहे युवक के साथ क्रांति सेना के 11 पदाधिकारियों और 20 से 25 अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसका सामान फेंक दिया गया था। जिसको लेकर युवक नई मंडी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर प्रभारी नई मंडी अनिल कपरवान द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रांति सेना के 11 पदाधिकारियों और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व शांति भंग में मुकदमा दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें