मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप आज होटल 7 स्काई में शुरू हुई। मुज़फ्फरनगर की पहली अंपायर वर्कशॉप का उद्दघाटन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन मनोज पुंडीर व वाईस प्रेजिडेंट मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन कुसलपाल ने किया।
वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एजुकेशन पैनल के अंपायर श्री ए पी सिंह और श्री एस पी सिंह ने तीन सत्रों में क्रिकेट के महत्वपूर्ण नियमो को स्लाइड्स और वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया।उन्होंने वर्कशॉप में आये 20 अंपायर से उनके सवालों और जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया। वर्कशॉप में 3 दिन क्लास के बाद तीसरे दिन लिखित व मौखिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। मंनोज पुंडीर ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश में अंपायर तैयार करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी भी दी।उन्होंने सभी अंपायर को प्रोतसाहित भी किया। वॉकशॉप के दौरान जॉइंट सेक्रेटरी विकास राठी, रोहित, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ,रवि कौशिक आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें