मुजफ्फरनगर : जमीयत उलेमा जिला एवं नगर यूनिट मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने झंडा फहराया। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार जमीयत सदस्यों ने सुबह आठ बजे कार्यालय पर तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस मौके पर मौलाना मुहम्मद कासिम जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे बुजुर्गों और पूर्वजों के बलिदान के कारण आज हम आजादी के माहौल में सांस ले रहे हैं। उन्होंने शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद अल-हसन देवबंदी, शेख-उल-इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी सहित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के बलिदानों को याद किया।
प्रोग्राम में मौलाना मुहम्मद कासिम जिला अध्यक्ष, महासचिव मौलाना मुकर्रम कासमी, नगर अध्यक्ष हकीम उम्मेद अली, नगर महासचिव मौलाना ताहिर कासमी, कोषाध्यक्ष मुहम्मद इकराम, कलीम त्यागी, मौलाना सदाकत कासमी, कारी मुहम्मद असरार कासमी, तहसीन अली असर, तहसीन अली असारवी, शमीम बदरुज़्ज़मा खान, डॉ सलीम सलमानी, डॉ शमीमुल हसन, महबूब आलम एडवोकेट, मुहम्मद अब्दुल्ला और मुहम्मद हारिस सिराज के अलावा कई अन्य लोगों ने भाग लिया।
सभी ने मिलकर "राष्ट्रगान" और "सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा" गाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें