मुज़फ्फर नगर। तीन दिन से चल रही डिस्ट्रिक्ट अंपायर वर्कशॉप का आज समापन हो गया।आज समापनके मुख्य अतिथि मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल और अध्यक्ष भूपेंद्र यादव रहे।
महावीर चौक स्तिथ होटल में आज तीसरे दिन सुबह सभी 15 अंपायर की 2 घण्टे की लिखित और उसके बाद बाद मौखिक परीक्षा ली गई। जिसमे बी सी सी आई के ए पी सिंह और एस पी सिंह ने क्रिकेट नियमो को लेकर सवाल पूछे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन मंनोज पुंडीर इस परीक्षा के आब्जर्वर रहे।वर्कशॉप में मेरठ ,शामली ग़ाज़ियाबाद ,जानसठ सहारनपुर, शामली ,और मुज़फ्फर नगर के अंपायर ने भाग लिया। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल द्वारा बाहर से आये दोनो एडुकेटर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।भीम कंसल ने आशा व्यक्त की कि इस वर्कशॉप से कुछ अच्छे अंपायर सामने आयेगे।मंनोज पुंडीर ने बताया कि अंपायर एजुकेशन का प्रोग्राम पूरे प्रदेश में अच्छे अंपायर सामने लाने के लिए किया जा रहा है। ए पी सिंह और विकास राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आज समापन में उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, रोहित चौधरी ,विकास राठी , रवि कौशिक,अमित जावला आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें