मुजफ्फरनगर । लायंस क्लब उन्नति ने शान से अमृत महोत्सव मनाया एवं 100 वृक्षों का किया रोपण किया।
मुजफ्फरनगर स्थानीय महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लायंस क्लब उन्नति एवं राउंड टेबल के गणमान्य सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी की मौजूदगी में 130 फ़ुट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया एवं एवं राष्ट्रगान के साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी .
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में इस विशेष दिन को मनाया गया तथा राजकीय् कॉलेज के मैदान में सो वृक्षों का रोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर लॉयन अजय अग्रवाल डि० कैबिनेट सेक्रेटेरी, अध्यक्ष लॉयन अतुल ऐरन , सचिव लायन मनीष बंसल , लॉयन रीना अग्रवाल, जॉन चेयरमैन लॉयन अमित गर्ग , लॉयन मुकुल गोयल, लॉयन निखिल मित्तल, लॉयन राकेश गर्ग, लॉयन हिमांशु गुप्ता, लॉयन अनिल कंसल , लॉयनऐड नीतू गोयल ,लॉयन तनुजा ऐरन ,लॉयन प्रतिभा बंसल,लॉयन डा० विवेक कुमार एवं मुज़फ़्फ़रनगर राउंड टेबल-346 से अंकुर गोयल, अनंत बंसल, शिवांग कुच्छल तथा प्रवीण कुमार (एडवोकट), डा० जीत तोमर समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया ,हितेश , राखी ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें