मुजफ्फरनगर । क्षत्रिय समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।
साकेत कॉलोनी स्थित ठाकुर अमित पुंडीर के निवास पर क्षत्रिय समाज की सभा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गय जिसमें क्षत्रिय समाज ने डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को महाराणा प्रताप के चित्र वह फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस सम्मान से अभिभूत होकर डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मैं आज ठाकुर समाज का ऋणी हो गया हूं जिनके द्वारा आज मुझे महाराणा प्रताप के चित्र से सम्मानित किया गया है। ठाकुर समाज ने बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को भी महाराणा प्रताप का चित्र व फूलमालाएं ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद में 6 विधानसभा हैं और किसी भी विधानसभा पर ठाकुर समाज का प्रतिनिधि करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। ठाकुर समाज हमेशा से बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है और किसी भी परिस्थिति हो उसने बीजेपी का साथ नही छोड़ा और बीजेपी को ही वोट दिया है। लेकिन अब ठाकुर समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है और अपनी समस्याएं सुलझाने व समस्याए बताने के लिए और अपनी पीड़ा में हर वक्त साथ खड़ा होने के लिए एक अपने समाज का जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से चरथावल विधानसभा से 2022 के चुनाव में मांगता है। समाज आशा करता है कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हमारी इस मांग को ठुकराएंगे नहीं और हमें चरथावल विधानसभा से जो कि ठाकुर बहुल क्षेत्र है पर एक ठाकुर समाज का प्रत्याशी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए देगा। बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मैं क्षत्रिय समाज का सम्मान करता हूं क्षत्रिय समाज का ऋणी हूं। और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। आप लोग पार्टी हाईकमान वह संगठन मंत्री के समक्ष अपनी बात रखें और उनसे क्षत्रिय समाज के लिए टिकट की दावेदारी करें। क्योंकि जब तक आप लोग संगठन में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे तब तक कोई टिकट नहीं देगा। इसलिए आप लोग क्षत्रिय समाज के लिए कोशिश करते रहें। मैं हर वक्त आप लोगों के साथ खड़ा हूं। क्षत्रिय समाज द्वारा दोनों अध्यक्षो ने स्वागत सम्मानित करने पर उनका आभार जताया। राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट में कहा कि हम तन मन धन से बीजेपी के पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। स्वागत कार्यक्रम कि अध्यक्षता ठाकुर रामफल सिंह पुंडीर ने की और जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर अग्रीस राणा ने किया। कार्यक्रम में ठाकुर अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान, ठाकुर राजेंद्र सिंह पुंडीर, ठाकुर अनिल पुंडीर, ठाकुर रणबीर सिंह एडवोकेट, ठाकुर शैलेन्द्र राणा, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता एडवोकेट भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, कार्यक्रम आयोजक ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर दिनेश पुंडीर, ठाकुर सत्यपाल सिंह एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह रामपुर, ठाकुर संजय राणा, डाक्टर विनोद बामनहेरी, ठाकुर सुभाष प्रधान, ठाकुर नीरज राणा, ठाकुर लोकेश पुंडीर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, ठाकुर दीपक पुंडीर, ठाकुर गजेन्द्र सिंह, उत्तमशर्मा, रविन्द्र शर्मा, निश्चय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें