खतौली। आग लगने की सूचना पर दौडी दमकल विभाग की टीम गलियों की खाक छानकर लौट आई। उसके आग लगने की जगह नहीं मिल पाई।
बताया गया है कि रात लगभग साढ़े नौ बजे फायर विभाग मुज़फ्फरनगर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खतौली क्षेत्र मे बुढ़ाना तिराहे के आस पास आग लगने की घटना हुई है। इसके बाद तुरंत टीम खतौली के लिये रवाना हुई तो टीम ने सूचना मिलने की जगह को तलाशा। परन्तु टीम ने आस पास के मोहल्लो की तलाश की कोई सटीक जानकारी न मिलने के कारण फायर टीम घंटो खाक छानने के बाद टीम को कोई सफलता न मिली तो टीम वापस मुज़फ्फरनगर के लिये रवाना हो गयी। टीम मे यूनिट इंचार्ज मनोज शर्मा, इशत्याक अहमद जगवीर सिंह, नीलम ठाकुर,नरपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। फायर विभाग टीम की सुचना कोतवाली खतौली को भी मिली जैसे ही सूचना कुछ पत्रकारो को मिली तो पत्रकार भी मौके पर पहुचे परन्तु कुछ नहीं मिला ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने फर्जी कॉल की थी जानकारी मिली है कि ऐसा कई बार हो चुका है। जो फायर विभाग मुज़फ्फरनगर मे ड्यूटी पर रहता है उनके यहाँ भी जो सुचना आती है वह भी कई बार फर्जी आती है। ये कुछ शरारती तत्व है जो कई बार फायर विभाग को फर्जी कॉल करके गुमराह करते है फायर विभाग के सिपाहियों ने कई बार इन फर्जी कॉल करने वालो के नंबर भी लिखित नोट किये परन्तु स्थिति ज्यो की त्यो है।.................... राजकुमार विश्वकर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें