मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक मुकुल गोयल को मुजफ्फरनगर आने का निमंत्रण दिया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल तथा प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल आज मेरठ में डीजीपी से मिला। इस अवसर पर उन्होंने डीजीपी को बुके भेंटकर तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रदेश की कानून व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि मुकुल गोयल के नेतृत्व में इसमें और अधिक सुधार होगा शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने अक्टूबर में मुजफ्फरनगर में होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अग्रसेन जयंती आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। डीजीपी ने कहा कि है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अंकित गोयल, आशीष अग्रवाल शामली एवं प्रमुख उद्योगपति मनोज बाठला आदि भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें