मुज़फ्फरनगर । प्रयत्न संस्था एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कोर्ट रोड स्थित डॉ ज़ोया राणा , दंत एवं काया चिकित्सक के डी०एन०ए० क्लीनिक पर हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड विशाल अग्रवाल, पूर्व सांसद कादिर राणा, हाजी कमरुजमा राणा, चंदन सिंह चौहान, बीना शर्मा आदि ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर कैंप का शुभारंभ किया |
प्रयत्न संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश, ज़ाकिर राणा एवं डी०एन०ए० डेंटल और स्किन क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ ज़ोया राणा ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया।
डॉ ज़ोया राणा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन निरंतर करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा |
रक्तान शिविर में 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मुकेश अरोरा, असद फारुकी, डॉ विवेक ,साधना मेहता, ईशान अग्रवाल, अरविंद गर्ग, नंदकिशोर शर्मा, रीना अग्रवाल, रिंकू गोयल, प्रेरणा मित्तल, डॉ गीतांजलि वर्मा, यशिका चौहान , रोजी नाग्यान , वरिका शर्मा आदि उपस्थित रहें।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें