मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर पिन्ना बायपास पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अफजाल नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। देवबंद क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश अफजाल एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर चुका है। इस तरह नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फरार बदमाश कि तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में काम्बिंग की। मौके पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भी पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें