मुजफ्फरनगर । मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सपा अनुशासन समिति गठित की गई है।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा हाईकमान के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं में अनुशासन बनाये रखने व सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों में कार्यकर्ताओ को अनुशासनबद्ध रखने, अनुशासनहीनता की शिकायत पर जांच पश्चात कार्यवाही के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को अवगत कराने हेतु पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सपा की अनुशासन समिति गठित की गई है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा अनुशासन समिति में सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा को संयोजक व सदस्यो में पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व प्रत्याशी खतौली विधानसभा चन्दन चौहान,सपा जिला सचिव सुशील त्यागी को शामिल किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें