खतौली । सिंधारा देकर लौट रहे युवक की सडक हादसे में मौत हो गई।
तीज की कोथली देकर लौट रहे निक्की पुत्र जयसिंह प्रजापत निवासी गंगधाडी की भैसी गांव पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। अज्ञात वाहन एक्सीडेंट कर हुआ फरार, निहायती गरीब परिवार से था अकेला लड़का, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम/खतौली क्षेत्राधिकारी खतौली सभी अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बॉडी को खतौली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें