नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ) अपने पॉलिसी होल्डर्स के लिए शानदार खबर लेकर आई है. एलआईसी लैप्स पॉलिसी को फिर से शुरू करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए एलआईसी ने विशेष रूप से रिवाइवल कैंपेन की शुरुआत की है. मतलब ये अगर आपकी कोई पॉलिसी किस्त नहीं चुकाने की वजह से बंद हो चुकी है, तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. एलआईसी लेट फीस में रियायत के साथ ऐसा करने का मौका दे रहा है.
एलआईसी के अनुसार, यह कैंपेन 23 अगस्त, 2021 से 22 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा. अधिकारियों के अनुसार, एलआईसी ने पहली बार पारंपरिक प्रॉडक्ट के अलावा माइक्रोइंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए अभियान का विस्तार किया है. इसमें टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लांस शामिल नहीं हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें