रविवार, 1 अगस्त 2021

शिल्पा शेट्टी को सुपर डांसर से ही करोड़ों का फटका


मुंबई. सिर्फ सुपर डांसर चैप्टर 4 से शिल्पा शेट्टी को करोड़ों का चूना लगा है। शिल्पा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से इसके सेट पर नहीं गई हैं. हालांकि बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार शिल्पा को हटाने को लेकर चैनल ने कोई निर्णय नहीं लिया है. मामला सुलझने के बाद शिल्पा के एक महीने में लौटने की उम्मीद है. शो में अनुपस्थिति से उन्हें तगड़ा नुकसान हो रहा है. एक्ट्रेस को करीब 2 करोड़ का नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि शिल्पा शो में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली जज हैं. शिल्पा शेट्टी हर एक एपिसोड 18-22 लाख चार्ज कर रही है.ऐसे में कहा जा रहा है कि वह हर हफ्ते दो दिन शो में दिखाई देती है, जिस हिसाब से उनको तगड़ा नुकसान हो रहा है. अगर शिल्पा की वापसी शो में जल्द ही नहीं होती तो उनका नुकसान बढ़ता जाएगा.

दूसरी ओर, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मीडिया के खिलाफ भी अपनी छवि खराब होने के आरोप में केस दर्ज करवाया लेकिन कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मीडिया को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ वीडियो जरूर हटाने की बात कही. जबकि पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की फिल्म हंगामा 2, 23 जुलाई को Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई है. इसे भी ठंडा रिस्पांस मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...