जानसठ। तहसील में उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के निर्देशन में राशन वितरण कार्य कराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल वर्मा व भाजपा नेता अचिंत मित्तल मुख्य अतिथि रहे। आज अन्न महोत्सव पर प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। बाद में बडी संख्या में गरीबों को राशन वितरण किया गया। अचिंत मित्तल व राहुल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने समाज के गरीब तबकों को कोराना संकट के बावजूद भूखों मरने से बचाने के लिए इस अभियान के जरिए खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया है।
मीरापुर के गांव भुम्मा मे अन्न महोत्सव के दौरान पूर्व प्रधान कपिल चौधरी के आवास पर अंत्योदय कार्ड धारकों को भाजपा नेता अमित राठी ने निशुल्क राशन के बैग वितरित किये। अन्न महोत्सव पर एक विशाल केक काटा गया। इस दौरान मुख्य रूप से नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान कपिल चौधरी, रणपाल चौधरी, मनोज चौधरी, सुभाष फौजी, राशन डीलर मुकेश देवी, मांगेराम शर्मा, मोहित चौधरी, कोकिल काकरान, नितिन चौधरी व प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें