शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

काबुल धमाकों में 90 मृतकों में बारह अमेरिकी कमांडो शामिल


काबुल/वाशिंगटन. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम दो फिदायीन हमलों में अब तक 90 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा जख्मी हैं. हमले पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कसम खाई है अमेरिकी सेना इस हमले में शामिल आतंकवादी समूह के खिलाफ एक बार फिर हमले तेज करेगी. व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से बोलते हुए बाइडेन ने कहा, इस हमले को अंजाम देने वालों को यह जान लेना चाहिए कि हम उन्‍हें माफ नहीं करेंगे. हम इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे और हम उन्‍हें ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे.

 सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं, अमेरिका के दो अधिकारियों के मुताबिक हमले में 12 अमेरिकी नौसैनिक और नौसेना का एक चिकित्साकर्मी भी मारे गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

वहीं अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी का काम देख रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि अमेरिका काबुल हवाईअड्डे के साजिशकर्ताओं का पता लगाएगा. उन्होंने आज कहा कि माना जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट समूह से अफगानिस्तान में संबद्ध लोगों ने अंजाम दिया है. उन्होने आशंका जताई कि ऐसे और हमले हो सकते हैं. वहीं इस हमले के बाद व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. काबुल में धमाका करने वालों के संदर्भ में बाइडन ने कहा कि  हम माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे.हम आपको ढूंढेंगे और आपको इसका अंजाम भुगतना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...