मुजफ्फरनगर । पुलिस ने दो वाहन चोर अभियुक्त चोरी के वाहन व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किए हैं।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी दोपाडा थाना मंसूरपुर व सागर पुत्र सुखपाल निवासी नगला राई थाना दौराला जनपद मेरठ हैं। उनके कब्जे से आठ चोरी की मोटर साइकिल और एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उपरोक्त पर जनपद में चोरी, लूट, बलात्कार व अवैध शस्त्र से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त सागर उपरोक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें