मुजफ्फरनगर। झांसी व्यापार मंडल द्वारा 75वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज झांसी रानी व्यापार मंडल ने झांसी रानी पर 75वां स्वतन्त्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि देश अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे सैकड़ों अमर शहीदों ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया है, जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी हिदुस्तानवासी, जो आज़ादी के साथ जी रहे हैं, उसके लिए सैकड़ों नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ,सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, चुन्नीलाल सुनेजा, हरप्रीत सिंह सन्नी, नदीम अंसारी, संजय मदान, सरदार चन्नी बेदी, विशाल गोयल, बादल वर्मा, रोहित चौहान, सुनील तायल, राजकुमार कालरा, जयवीर ठाकरान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें