मुजफ्फरनगर । सब्जी मंडी में एक आढ़ती की दुकान के गल्ले से दो चोरों ने 65 हजार की नगदी उड़ा ली। चोर सी सी कैमरों में चोर कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को नगदी समेत पकड़ लिया है, जबकि एक साथी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पीड़ित ने चोरों के विरूद्व कोतवाली में तहरीर दी है।
बताया गया है कि गांव भैंसी निवासी अंकित मंडी में सब्जी मंडी में आढत करता है। रविवार की सुबह अंकित ग्राहक को सामान देने लगा तो वहां मौजूद एक दो युवकों ने गल्ले पर हाथ साफ कर दिया गया। ग्राहक को सामान देने के बाद अंकित गल्ले के पास पहुंचा तो दंग रह गया। गल्ला खुला हुआ था उसमे से नगदी भी गायब थी। गल्ले से चोरी होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।आढितयों ने मंडी में घंटो चोरों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। चोरों का पता लगाने के लिए अंकित ने दुकान पर लगे सी सी कैमरे की फुटेज को देखा तो एक युवक गल्ले से नगदी निकालते नजर आया। घटना के बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए। अंकित ने बताया कि चोरों ने गल्ले से करीब 65 हजार की नगदी को चोरी किया है। सी सी टीवी कैमरे में कैद हुए चोरों की पहचान के लिए वीडियो वायरल किया गया तो उनकी पहचान हुई। पहचान होने पर पुलिस ने दबिश देकर एक चोर को पकड़ लिया। चोर के पास से पुलिस ने करीब नौ हजार की नगदी भी बरामद की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें