मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 42 मोबाइल भी बरामद किये हैं।
21 अगस्त को समय करीब 06.30 बजे थाना बुढाना पुलिस द्वारा कांधला रोड से कुरालसी जाने वाले रास्ते पर तीन शातिर मोबाइल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इकबाल राणा पुत्र शहजाद निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना व उम्मेद पुत्र युसूफ निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना व शालिम पुत्र जुम्मा निवासी जेई नगला थाना भावनपुर मेरठ बताये जा रहें हैं। उनके कब्जे से बुढ़ाना पुलिस ने 42 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (एंड्रायड व कीपैड के भी बरामद किए है। वहीं बुढ़ाना पुलिस पकड़े गये अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें