मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। डीजलए खाद यूरिया व किसानों के लिए जरूरी उपकरणों के भाजपा सरकार में दुगनी रफ़्तार से बड़े दामों ने किसान को धन्ना सेठों का कर्जदार बना कर रख दिया है
जिसके चलते किसानों की बड़ी दुर्दशा हो रही है।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी न होने तथा जनपद की अधिकतर चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का भुगतान न होने से किसानों को अपने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा हैए दूसरी और भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुना करने का दावा किसानों के साथ क्रूर मजाक की तरह साबित हो रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपा सरकार से गन्ना किसानों के हित के लिए गन्ने का दाम 400 से ऊपर करने चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का सैकड़ों करोड़ का बकाया तत्काल अदा करने की मांग करते हुए खाद के दाम घटाने की भी मांग की है। उन्होंने मांगे न मानने पर किसानों के हित के लिए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें