मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर आज एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें 28 अगस्त को होने वाले सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई आज की बैठक का संचालन मा. राजपाल सिंह ने किया अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की उन्होंने बताया 28 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल किसान क्रांति दिवस के रूप में मनायेगा। जिसमें जनपद की सभी तहसीलो में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से निम्न माँग की जायेगी गन्ना किसानो का बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए ।आगामी सीजन हेतु लाभकारी गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए । किसानों को सभी गन्ना मिलों पर अपना गन्ना डालने की आजादी हो । किसानों की गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए । किसानों के बिजली बिल माफ किए जाने व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली फ्री की जाए । किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाए किसानों को खाद व अन्य कृषि संसाधनों के दाम कम किए जाएं । आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के व्यवहारिक प्रबन्ध किया जाए ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर पश्चिम प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर जी ब्रजवीर सिंह सोमपाल बालियान पूर्व अध्यक्ष अजित राठी कृष्णपाल राठी मोनिका सिंह संजय राठी धर्मेंद्र तोमर खतौली नकुल अहलावत कैप्टन ज्ञानेंद्र डॉ अमित ठाकरान नदीम चौधरी एडवोकेट हंसराज जावला संजय प्रधान नुन्नाखेड़ा संदीप गुर्जर विपुल राठी विनोद मेघा खेड़ी विकास बालियान जी मास्टर उदयवीर सिंह संजीव चौधरी पचेंडा राजू आढ़ती विनोद मलिक प्रमुख नौशाद खान उधम सिंह मंत्री रंजन वीर सिंह मित्रपाल प्रधान जी दीपक सिवाच पुष्पेंद्र चौधरी सुधीर भारतीय विदित मलिक अंकित शेरावत भूपेंद्र प्रधान प्रवीण बालियान प्रमोद कुमार जगपाल नेता राहुल अहलावत सार्थक लटियाल रीगल खोखर आदेश तोमर सिद्धार्थ राठी फैजान कुरैशी आदिल कुरेशी नसीम राणा सगीर त्यागी संजय अहलावत जवाहर सिंह नरेंद्र बालियान डॉक्टर वाजिद अली काजी दीन मोहम्मद अमित चौधरी विनीत चौहान आकाश राठी नितिन सहरावत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें