मुजफ्फरनगर ।रुयत-ए-हिलाल कमेटी मुज़फ्फरनगर की मीटिंग में बताया गया है मुहर्रम का महीना 11 अगस्त से शुरू होगा।
आज मोहर्रम के चाँद को लेकर मस्जिद क़ाज़ीयान घास मंडी में शहर के उलेमा हज़रात की एक मीटिंग हुई। जिसमे ये तय पाया गया कि मोहर्रम का पाक महीना 11 अगस्त से शुरू होगा। और 10 मोहर्रम योमे आशूरा 20 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। इस मीटिंग में शहर क़ाज़ी क़ाज़ी तनवीर आलम साहब, शाही इमाम मौलाना ज़ाकिर साहब, शहर मुफ़्ती मुफ़्ती ज़ुल्फ़िकार अली साहब, मौलाना अरशद साहब, मौलाना गुलज़ार साहब और मेम्बरान कमेटी ने शिरकत कर इजतेमाई तौर पर ये फैसला किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें