मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में वसूली के लिए संग्रह अमीन के साथ आरोपी ने धक्का मुक्की करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। आरोपी ने मोबाइल से फोन कर संग्रह अमीन को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तहसील सदर में तैनात संग्रह अमीन अशोक कुमार को गांव पचैंडा कला की पीएनबी बैंक की शाखा से रामपुरी निवासी धर्मवीर सिंह के नाम 9.48 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस मिला। आरोप है कि संग्रह अमीन 15 जुलाई को आरोपी के घर के रिकवरी के लिए पैसे की वसूली के लिए गया था। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। आरोप है कि 27 जुलाई को फिर से संग्रह अमीन उसके घर वसूली के लिए गया, लेकिन वह अपने घर नहीं मिला। आरोप है कि आरोपी ने फोन कर संग्रह अमीन के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संग्रह अमीन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें